मुझे लगा था राहुल ‘भारत जोड़ने’ के लिए कराची या लाहौर जा सकते हैं… राजनाथ का कटाक्ष
by
written by
13
राजनाथ सिंह ने कहा, क्या आप युवा कांग्रेस नेता के बारे में जानते हैं, उन्हें अभी ‘लॉन्च’ किया जा रहा है और इसके लिए उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की थी। उन्होंने पूछा कि जब पूरा भारत एकजुट है तो राहुल गांधी ने किसे जोड़ने की कोशिश की।