अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में ताल ठोंकने वाली निक्की हेली पर एंकर की सेक्सिज्म टिप्पणी से मचा बवाल, जानें पूरा मामला
by
written by
8
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए ताल ठोंकने वाली भारतीय अमेरिकी राजनेता निक्की हेली पर टीवी एंकर की तथाकथित सेक्सिज्म टिप्पणी ने बवाल मचा दिया है। कहा जा रहा है कि इस वजह से एंकर को एक हफ्ते तक ऑफ एयर भी कर दिया गया था। हालांकि बाद में एंकर की दोबारा शो में वापसी हो गई।