रूस के खिलाफ अमेरिका बना रहा नई रणनीति! ‘नाटो’ के पूर्वी देशों संग जो बाइडन करेंगे अहम बैठक
by
written by
21
बाइडन अब बुधवार को पोलैंड में ‘नाटो’ के पूर्व क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। नाटो के पूर्वी देश रूस के हमले की सबसे ज्यादा जद में हैं। यदि भविष्य में जंग और गहराई तो ऐसी स्थिति में ‘नाटो’ के पूर्वी देशों को क्या करना होगा, इस रणनीति पर भी चर्चा की उम्मीद है।