यूपी बजट सत्र 2023: अखिलेश बोले- भाजपा सरकार ने बड़े सपने दिखाए लेकिन इन्वेस्टर समिट से कुछ नहीं आने वाला

by Vimal Kishor

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर वाली सरकार से निवेश लाने की कोई उम्मीद नहीं है। भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े सपने दिखाए हैं, लेकिन इन्वेस्टर्स समिट से यूपी में कुछ नहीं आने वाला है, जो सरकार सड़क के गमले, फूल और पेड़ नहीं बचा पा रही है। वह क्या इन्वेस्टमेंट लाएगी? कानपुर देहात में मां बेटी की जान चली गई, इसका कारण सरकार का बुलडोजर ही है। सड़क से लेकर सदन तक भाजपा के बुलडोजर का विरोध जारी रहेगा।

विधानमंडल बजट सत्र में भाग लेने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश ने मीडिया से कहा कि हमारी पार्टी जातिगत जनगणना की मांग लगातार करती आ रही है। सपा चाहती है कि जातीय जनगणना हो जिससे सभी जातियों और वर्गों को उनका हक और सम्मान मिल सके।

क्या किसानों की आय दोगुनी हो चुकी है?
उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा इसलिए किया क्योंकि जो सरकार ने लिख कर दे दिया, वो पढ़ा जा रहा था। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। क्या किसानों की आय दोगुनी हो चुकी है? क्या है स्वच्छ भारत मिशन, आज भी सभी शहरों में कूड़ा दिखाई दे रहा है। कानून व्यवस्था क्या बुलडोजर से ठीक होगी।

You may also like

Leave a Comment