रोड जाम करने पर पूर्व BSP विधायक सहित सात को दो-दो साल की सजा, 6 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
by
written by
10
इन लोगों पर आरोप था कि एक सितंबर 2014 को एक बजे दिन में हुसैनाबाद के जेपी चौक, जपला में बहुजन समाज पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ बिना अनुमति के सभा करने लगे और सड़क पर टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।