Amazon ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब को साइट से हटाया, टर्मिनेट किया लेखक का अकाउंट
by
written by
13
सौरव ने इसी के साथ ही एमजॉन द्वारा दी गई जानकारी को भी शेयर किया है। इसके मुताबिक एमजॉन ने किताब को साइट से हटाने के साथ ही कहा है कि रिव्यू के दौरान पाया गया कि आपका अकाउंट किंडल अकाउंट से संबंधित है। जिसे फिलहाल ‘मोदी और मैं: एक राजनीतिक पुनर्जागरण’ किताब को बेचने के कारण बंद कर दिया गया है।