इस देश में आया भीषण तूफान, गई 30 लोगों की जान, कई लापता, हजारों लोग प्रभावित
by
written by
23
तूफान की वजह से मकान ध्वस्त होने और भूस्खलन की घटना हुई जिनके मलबे में कई लोग फंस गए। तूफान की वजह से अवसंरचना को नुकसान पहुंचा है और कई सड़के बह गई हैं और कई पुल गिर गए हैं। करीब 33 हजार लोगों को बोइनी क्षेत्र में अपना घर छोड़ना पड़ा है।