लखनऊ,समाचार10India। 2022 में यूपी की भाजपा सरकार अपना वर्चस्व ना बचा पाए इसके लिए विपक्ष ने कमर कस ली है जहां एक ओर बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मणों को अपनी ओर खींचने की तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी ब्राह्मण वोट के लिए अपनी सारी ताकत झोंकने को तैयार हैं।
इसी क्रम में बलिया में उनकी तैयारी भी जोर शोर से चालू है ऐसे में चाचा शिवपाल सिंह यादव भी अपनी पार्टी को और मजबूत बनाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं ताकि कहीं नंबरों का खेल बिगड़ा तो इस बार वो अपने भतीजे को कुर्सी तक पहुंचा सकें यही कारण है कि राष्ट्रवादी श्रमजीवी दल का एक प्रतिनिधिमंडल दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल पुजारी के नेतृत्व में 2022के विधानसभा चुनाव में गठबंधन संम्बन्धी वार्ता प्रगतिशील समाज़वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव पाल सिंह यादव जी से हुई ।
इस मौके पर प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना , आर एस डी उपाध्यक्ष श्री रेशम सिंह, लाल जी कटियार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राम मिलन कनौजिया समाज़ सेविका श्री मती मिथलेश सिंह उपस्थित रहे।अब ये तो आने वाला समय बताएगा कि ये गठबंधन यूपी की आगामी सरकार में कितना अहम रोल अदा करेगी लेकिन तैयारी इसी बात की लग रही है कि अबकी बार सपा सरकार के बनने में सीटों की कोई कमी ना होने पाए इसीलिए चाचा भतीजा सभी हर तरह के जोड़ तोड़ में व्यस्त हैं।