नई दिल्ली,समाचार10 India-रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) का अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हो रहा है। सिंगापुर, न्यूयॉर्क, वैंकूवर, मिलान, कुवैत, बहरीन और जापान जैसे बड़े शहरों में ओडीओपी वॉल्स स्थापित किए गए हैं। ओडीओपी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाब बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग, न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास और वैंकूवर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास को सम्मानित किया है।
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को (ओडीओपी) पुरस्कार 2024 समारोह का आयोजन हुआ, जिसे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भारत के विभिन्न जिलों को उनके नायाब उत्पादों के लिए सम्मानित किया, साथ ही विदेशों में भारतीय राज्यों के उत्पादों को प्रसारित करने के लिए भारतीय मिशनों को भी सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने विविध उत्पाद हैं, जो भारत को विश्व स्तर पर ले जा सकते हैं।
उन्होंने वायनाड की कॉफी, रत्नागिरी के आम और पुलवामा के केसर जैसे उदाहरण देते हुए कहा कि ये उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो भारत का नाम दुनिया भर में पहुंचा सकते हैं। गोयल ने कहा यह एक अनूठी पहल है और किसी अन्य देश में ऐसा नहीं है। प्रत्येक जिला एक अलग तरह की विरासत लेकर आता है। स्थानीय (लोकल) अब वैश्विक (ग्लोबल) हो रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग, न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास और वैंकूवर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास को विदेश में भारतीय मिशन श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय ओडीओपीए पुरस्कार 2024 में क्रमश, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर बधाई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रचनात्मक अभियानों, ई-कॉमर्स और अन्य प्रचार रणनीतियों के माध्यम से ओडीओपी को वैश्विक स्तर पर एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए विजेताओं को सम्मानित किया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया ओडीओपी उत्पाद अब सिंगापुर के मुस्तफा सेंटर और सेंटर पॉइंट मॉल जैसे खुदरा दुकानों पर उपलब्ध हैं। विदेश में 15 से ज्यादा भारतीय मिशनों ने प्रदर्शनियों, रोड शो और उपहार अभियानों के माध्यम से ओडीओपी को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से भाग लिया है।