शंकरपुरवा वार्ड में सीवर मैनहोल ढक्कन हटाना बन सकता है जानलेवा, सुएज ने की सतर्कता बरतने की अपील

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। लखनऊ शंकरपुरवा वार्ड 2, कंचन बिहारी मार्ग के आसपास बारिश के दौरान सीवर मैनहोल के ढक्कन स्थानीय लोग स्वयं हटा देते हैं, ताकि गलियों और सड़कों पर जमा पानी तेजी से निकल सके। हालांकि यह तरीका अस्थायी राहत जरूर देता है, लेकिन इससे गंभीर हादसों की आशंका भी बढ़ जाती है।

व्यस्त गलियों और सड़कों पर खुले मैनहोल जानलेवा साबित हो सकते हैं, विशेषकर जब बच्चे या पालतू जानवर अनजाने में इनमें गिर जाएं। सुएज के नेटवर्क मैनेजर रजनीश शर्मा ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे मैनहोल के ढक्कन न हटाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा करना न केवल असुरक्षित है, बल्कि यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। अगर किसी क्षेत्र में जलभराव से संबंधित कोई समस्या है, तो नागरिक टोल फ्री नंबर 1533 पर संपर्क करें।

You may also like

Leave a Comment