लखनऊ,समाचार10 India। दुनिया की सबसे लोकप्रिय एनिमेटेड फ्रेंचाइज़ी में से एक स्मर्फ्स 2025 में एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रही है, और इसके फैंस इससे ज़्यादा खुश नहीं हो सकते। स्मर्फ्स की ये नई फिल्म पुरानी यादों और ताज़ा कहानी का मज़ेदार संगम लेकर आ रही है। कॉमिक बुक से शुरू हुई इन नीले दोस्तों की कहानी ने टीवी और फिल्मों के ज़रिए दुनियाभर के लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब एक नई एनिमेटेड फिल्म के साथ स्मर्फ्स एक बार फिर नए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
इस फिल्म को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा का कारण है _ ग्लोबल सुपरस्टार रिहाना, जो इस बार स्मरफेट को अपनी आवाज़ दे रही हैं। अपनी दमदार पर्सनैलिटी और अलग आवाज़ के लिए मशहूर रिहाना, इस किरदार में एक नई जान डाल रही हैं। स्मरफेट से अपने जुड़ाव और इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर रिहाना ने कहा,”कितनी ही सुबहें ऐसी थीं जब मैं स्कूल जाने से पहले जल्दी उठ जाती थी ताकि स्मर्फ्स देख सकूं,” वो याद करती हैं।
“मैं स्मरफेट से हमेशा जुड़ाव महसूस करती थी। सबसे पहले तो मुझे मेकअप और हेयर हमेशा पसंद रहा है, और वो एक ब्यूटी एक्सपर्ट है। साथ ही वो एक दमदार लीडर है, आत्मनिर्भर है, मज़बूत है, खूबसूरत है, हाज़िरजवाब है और बहुत इमोशनल भी। ये सब चीज़ें मुझे हमेशा इंस्पायर करती थीं। मुझे लगता है उसे भी म्यूजिक पसंद है _हिप-हॉप, रेगे, अफ़्रोबीट्स, बैलड्स और हाउस म्यूजिक। स्मरफेट को हमेशा ऑप्शन्स चाहिए।”
रिहाना आगे कहती हैं,”ये फिल्म मेरे बचपन की कितनी सारी यादें ताज़ा कर देती है। और अब ये सिर्फ मेरे नहीं, बल्कि मेरे बच्चों के बचपन का भी हिस्सा बनने जा रही है। मुझे पूरा यकीन है कि वो इसके फैन बन जाएंगे। मैं तो बस इस फिल्म के प्रीमियर पर उनके साथ जाने और जब वो स्मरफेट की आवाज़ में मेरी आवाज़ सुनेंगे, तो उनके चेहरे पर आने वाली वो खुशी देखने का इंतज़ार कर रही हूं। ये सच में बहुत स्पेशल फीलिंग है।”
स्मर्फ्स इस बार बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं और साथ ला रहे हैं ज़्यादा जादू, ज़्यादा मस्ती और दिल छू लेने वाले पल। इस फिल्म में जब पापा स्मर्फ (जिन्हें आवाज़ दे रहे हैं जॉन गुडमैन) को बुरी जादूगरनी राज़ामेल और गार्गामेल किडनैप कर लेते हैं, तो स्मरफेट (रिहाना की आवाज़ में) बाकी स्मर्फ्स के साथ असली दुनिया में एक धमाकेदार मिशन पर निकलती है। इस सफर में उन्हें नए दोस्त भी मिलते हैं और साथ ही अपनी किस्मत और असली ताकत का पता भी लगाना होता है ताकि पूरी दुनिया को अंधकार और बर्बादी से बचाया जा सके।
ये फिल्म पुरानी स्मर्फ्स की जादुई दुनिया को नया ट्विस्ट और रोमांच देकर एक यादगार सफर बनाने वाली है। तो तैयार हो जाइए एक नई स्मर्फी एडवेंचर के लिए — 18 जुलाई 2025 को, आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में, अंग्रेज़ी और हिंदी में।