आईडीबीआई बैंक लिमिटेड – वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम

आईडीबीआई बैंक ने लाभ में साल दर साल 40% वृद्धि दर्ज की

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए अपने त्रैमासिक परिणाम जारी किए। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए बैंक का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 40% वृद्धि करते हुए ₹1,719 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग लाभ ₹2,076 करोड़ रहा। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4.18% का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) दर्ज हुआ और वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज आय ₹3,233 करोड़ रही, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ₹3,998 करोड़ थी। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में जमा की लागत 4.58% रही, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 4.12% थी।

सीआरएआर साल-दर-साल 209 बीपीएस की वृद्धि करते हुए 22.42% पर पहुँच गया। एसेट्स पर रिटर्न (ROA) साल-दर-साल 34 बीपीएस की वृद्धि के साथ 1.83% रहा, तथा ईक्विटी पर रिटर्न (ROE) साल-दर-साल 123 बीपीएस बढ़ते हुए 19.87% पर पहुँच गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शुद्ध एनपीए 30 जून 2023 को 0.44% से घटकर 0.23% रह गया और सकल एनपीए 30 जून 2023 को 5.05% से कम होकर 3.87% पर आ गया।

You may also like

Leave a Comment