जनपद लखनऊ में नवागंतुक फार्मिसिस्टों का हुआ ज़ोरदार स्वागत

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। बलरामपुर चिकित्सालय के इमरजेंसी सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला शाखा लखनऊ की कार्यकारिणी द्वारा जनपद लखनऊ में अन्य जिलो से स्थानांतरित होकर आए चीफ फार्मासिस्ट / फार्मासिस्ट का स्वागत / परिचय समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिला शाखा लखनऊ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में चीफ फार्मासिस्ट/फार्मासिस्ट उपस्थित थे।

समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरूण अवस्थी ने की, मंच का संचालन रजत यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा, आर बी मौर्या वरि० उपाध्यक्ष ,संगठन मंत्री अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, राजेश वरुण,अरविन्द सिंह, राज कुमार,जसवंत, रंजीत गुप्ता,अरविन्द त्रिपाठी,रामेश चन्द्र चौधरी सही कई सदस्य उपस्थित रहे ।

सभी नये आए सदस्यों का डीपीए परिवार में परिचय के साथ स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम को फार्मेसी कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष सुनील यादव, ए डी मंडल लखनऊ के आर एस कनौजिया, चीफ फार्मासिस्ट शकील खान, मदन गोपाल गुप्ता सहित कई सम्मानित सदस्यो ने सम्बोधित किया। कपिल वर्मा ,कार्यकारी अध्यक्ष, डी पी ए शाखा लखनऊ ।

You may also like

Leave a Comment