रामानंद सागर की ‘शूर्पणखा’ अब दिखती हैं ऐसी, राक्षसों वाली हंसी से पाया था रामायण में ये रोल
by
written by
26
रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ की शूर्पणखा का रोल एक्ट्रेस रेनू धारीवाल यानी रेनू खानोलकर ने निभाया था। इस शो के बाद रेनू धारीवाल ने किसी और सीरियल में काम नहीं किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि रेणु धारीवाल अब कहां हैं और क्या कर रही हैं?