KGF स्टार यश ने की मृतक फैंस के परिवार से मुलाकात, बर्थडे पर एक्टर का पोस्टर लगाते हुए गई थी जान
by
written by
9
‘केजीएफ’ स्टार यश का बीते दिन जन्मदिन था और इसी मौके पर एक्टर तीन फैंस की जान चली गई। तीनों फैंस की मौत के बाद यश उनके परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दुखद हादसे के बाद हुई इस मुलाकात के वीडियो सामने आए हैं।