दुनिया में एक जगह ऐसी, जहां लोग सीटियों के जरिए करते हैं बातचीत, वजह कर देगी हैरान
by
written by
11
दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां लोगों की अपनी अलग ही भाषा है। यह भाषा है सीटियों की। लोग एकदूसरे से सीटियों के जरिए ही बातचीत करते हैं। यह अति प्राचीन भाषा विलुप्ति की कगार पर रही। इसे रोचक तरीके से पुनर्जीवित किया गया। जानिए सीटियों की इस भाषा से जुड़ी कुछ खास बातें।