केरल में दिखी Hachi a dog’s tale जैसी कहानी, मृतक मालिक का अस्पताल के बाहर आज भी कुत्ता कर रहा इंतजार
by
written by
7
केरल में एक शख्स को अस्पताल लाया गया। इस दौरान शख्स के साथ उसका कुत्ता भी आया था। अस्पताल में शख्स की मौत हो गई और चार महीने पहले उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि कुत्ता आज भी अस्पताल के बाहर खड़ा है और अपने मालिक का इंतजार कर रहा है।