140 KM का सफर 28 घंटे में तय कर पूर्व CM चांडी का शव पहुंचा कोट्टायम, फूट-फूट कर रोने लगे हजारों लोग
by
written by
9
सबसे अविस्मरणीय दृश्य गुरुवार तड़के देखने को मिला जब पूर्व सीएम का शव वाहन चंगनाचेरी पहुंच रहा था, एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति और उसका छोटा बेटा शव वाहन के साथ-साथ यह गुहार लगाते हुए चल रहे थे कि उन्हें दिवंगत नेता को करीब से देखने का एक मौका दिया जाए।