स्वीडन से इराक के स्वीडिश दूतावास तक पहुंची कुरान जलाने की आग, प्रदर्शनकारियों ने कर दिया हमला
by
written by
12
स्वीडन में एक शख्स द्वारा कुरान जलाने का ऐलान करने पर इराक में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए हैं। उन्होंने इराक की राजधानी बगदाद में स्थित स्वीडिश दूतावास पर हमला कर दिया है। इससे क्षेत्र में अशांति फैल गई है।