बांध टूटने के बाद फंस गई यूक्रेन की “नैया”, रूसी कब्जे वाले ओलेस्की में बाढ़ ग्रस्तों तक नहीं पहुंच पा रही मदद
by
written by
8
‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता पेसकोव ने कहा कि रूसी आपातकालीन टीम बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में मदद में जुटी है। रूस द्वारा नियुक्त क्षेत्रीय गवर्नर व्लादिमीर साल्दो ने दावा किया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से 4000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है।