निशी एंटरटेनमेंट द्वारा ग्रेँड रेड कार्पेट शो का भव्य पोस्टर लॉन्च

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। (राजीव आहूजा) नवाबी शहर लखनऊ में निशी एंटरटेनमेंट द्वारा “मिस एंड मिसेज़ ग्लोबल इंटरनेशनल”और “ग्लो ग्लोबल अवॉईस” के पहले ग्रेण्ड रेड कार्पेट शो के लिए भव्य पोस्टर लॉन्च समारोह जिमखाना क्लब में आयोजित किया गया। निशी एंटरटेनमेंट 14 दिसंबर 2025 को रामाडा होटल, लखनऊ में लोकप्रिय रेड कार्पेंट ब्यूटी पेजेंट शो – “मिस एंड मिसेज ग्लोबल इंटरनेशनल” और “ग्लो ग्लोबलअवॉर्ड”, का ग्रैंड फिनाले आयोजित करेगा, जिसका आयोजन सैयद जाफ़री द्वारा किया जा रहा है।

इस शो में बॉलीवुड के कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे, निशी एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर संगीता लोहिया और संस्थापक एवं आयोजक सैयद जाफ़री के अनुसार यह आयोजन सौंदर्य, प्रतिभा और सशक्तिकरण का उत्सव है, जो उत्तर प्रदेश के वैश्विक मंच से प्रस्तूत करेगा। यह आयोजन परंपरा और ग्लैमर का ऐसा संगम है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान स्थापित करेगा। देश-विदेश से प्रतिभागियों की शानदार भागीदारी और प्रतिष्ठित प्रायोजकों के सहयोग से यह शो मनोरंजन जगत में एक नई मिसाल बनने जा रहा है। प्रतिभागियों को वॉक, डांस और उनके लक्ष्यों पर आधारित प्रश्नोत्तर राउंड में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

इस शो की खास बात यह है कि, विजेताओं को सीधे बॉलीवुड में प्रवेश का अवसर मिलेगा- एक विशेष हिंद म्युजिक वीडियो में अभिनय कर वे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकेंगे। निशि एंटरटेनमेंट के आयोजक सैयद जाफ़री ने कहा, “हम प्रतिभागियों की ऊर्जा और विविधता से बेहद उत्साहित हैं और अपने सभी प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे विज़न पर विश्वास जताया। यह शो केवल ग्लैमर नहीं, बल्कि अवसरों की लोकतंत्रीकरण और सांस्कृतिक गर्व का उत्सव है।

ग्लो ग्लोबल अवॉईस विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को सम्मानित करेगा, उन व्यक्तिर्योंऔर संस्थाओं को पहचान देगा जो बदलाव, रचनात्मकता और सशव्तिकरण की प्रेरणा है।

लखनऊ की नफ़ासत और कलात्मक आत्मा को समर्पित यह शो, युपी को एक उभरते हुए क्रिएटिव और एंटरटेनमेंट हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस शो में गेस्ट लिस्ट जैसे कई प्रतिष्ठित प्रायोजकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और इस नए कॉन्सेप्ट की सराहना करते हुए आयोजन की खुलकर प्रशंसा की। निशि एंटरटेनमेंट अपने सभी प्रायोजकों और सहयोगियों को दिल से धन्यवाद देता है, जिन्होंने इस प्रतिभा, परंपरा और परिवर्तन के उत्सव को साकार करने में सहयोग दिया।

You may also like

Leave a Comment