बलरामपुर अस्पताल में महात्मा गांधी को अर्पित किये श्रद्धासुमन

पौधा रोपण में निदेशक, सीएमएस और एम एस ने लिया भाग

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,यूपी-समाचार10 India। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती अवसर पर बृहस्पतिवार को बलरामपुर अस्पताल में एक तरफ जहां पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया तो दूसरी तरफ सफाई अभियान चलाया गया। इसके अतिरक्ति अस्पताल की निदेशक डा. कविता आर्या, सीएमएस डा. हिमांशु चतुर्वेदी और एमएस डा. देवाशीष शुक्ला और वरिष्ठ फार्मासिस्ट अजय पांडेय ने पौधा लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। निदेशक डा. कविता आर्या ने विजयदशमी की शुभकामना देते हुए कहा कि आज सेवा पखवाड़ा का भी समापन हो रहा है।

इस दौरान रक्तदान शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आदि कई कार्यक्रम हुए हैं। सीएमएस डा. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। इस अवसर पर सभी डाक्टर और कर्मचारियों ने दोनों विभूतियों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं। एम एस डा. देवाशीष शुक्ला ने कहा कि प्रकृति संरक्षण की दृष्टि से आज पौधारोपण किया जाना बेहतर जरूरी है। अस्पताल में ओल्ड स्पेशल वार्ड के पास आम, नीम, आंवला, पीपल आदि के कई पौधे लगाये गये हैं। पौधारोपण का यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। वरिष्ठ फार्मासिस्ट अजय पांडेय ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भी अपना श्रमदान किया।

You may also like

Leave a Comment