फिक्की फ्लो लखनऊ ने अमनदीप ख्याल के साथ एक मनमोहक शाम का आयोजन किया

"ज़िंदगी मेरे ख्याल से"कहानी और कविता की मनमोहक प्रस्तुति

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने आज गोमती नगर के होटल हयात में एक यादगार साहित्यिक और सांस्कृतिक संध्या “ज़िंदगी मेरे ख्याल से” का आयोजन किया, जिसे प्रसिद्ध कवि कलाकार और कहानीकार अमनदीप ख्याल ने प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम ने कहानी कहने और कविता के मंचन की अलग विधा को मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

कथाकार अमनदीप ने फ्लो सदस्यों और उपस्थित मेहमानों की भावनाओं, विचारों और रोज़मर्रा की ज़िंदगी की खूबसूरती को एक भावपूर्ण यात्रा के रूप में अनुभव कराया। सरलता और गहराई का मिश्रण करते हुए अमनदीप के मनमोहक वर्णन ने दर्शकों को भावविभोर, प्रेरित और मंत्रमुग्ध कर दिया। मानवीय अनुभवों को प्रभावशाली कहानियों में पिरोने की उनकी क्षमता ने हँसी, पुरानी यादों और भावपूर्ण मौन के पल पैदा किए, जिससे यह एक ऐसी शाम बन गई जिसने उपस्थित सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया।

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष वंदिता अग्रवाल ने बताया कि हमारे सदस्यों के लिए यह कार्यक्रम समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक अनुभव प्रदान करने वाला रहा।उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने फ्लो सदस्यों को मनोरंजन,स्वास्थ्य,सामाजिक कार्यो, महिलाओं के शसक्तीकरण और व्यवसाय के प्रति प्रेरित करें। इस आयोजन की इवेंट चेयर निवेदिता सिंह और उपस्थित प्रमुख लोगो मे सिमरन साहनी,वनिता यादव,स्मृति गर्ग और शमा गुप्ता मौजूद थीं।

You may also like

Leave a Comment