चीन सोशल मीडिया और गूगल के बाद अब एप्पल फाइल शेयरिंग सर्विस को भी करेगा विनियमित, जानें वजह
by
written by
11
दूसरों के घर ताक-झांक करने की आदत से मजबूर चीन खुद के घर को पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहता है। इसलिए चीन ने गूगल और सोशल मीडिया के बाद अब एप्पल के फाइल शेयरिंग सर्विस की निगरानी करने और उसे विनियमित करने का फैसला किया है।