होंडा ने ,उत्‍तर प्रदेश में जबर्दस्त फीचर्स वाली ऑल-न्यू शाइन 100 बाइक लॉन्च की

होंडा ने उत्‍तर प्रदेश में पहले दिन शाइन 100 की 500 यूनिट डिलिवर की

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। आम जनता के लिए यातायात के साधनों में नए प्रतिमान स्थापित करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज उत्‍तर प्रदेश में सबसे किफायती और ईंधन की बचत करने वाली मोटरसाइकिल-शाइन 100 लॉन्च की। 100सीसी की बेसिक मास कम्यूटर श्रेणी में अब अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए, होंडा के ब्रैंड शाइन का 125 सीसी मोटरसाइकिल की श्रेणी में निर्विवाद नेतृत्व, विश्वसनीयता और आधुनिक तकनीक का प्रमाण है, जो कंपनी उपभोक्ताओं को पेश करती है। कंपनी ने अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाते हुए 12 पेटेंट ऐप्लिकेशंस के साथ शाइन 100 को विकसित किया है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया में प्रेसिडेंट, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर श्री सुत्‍ससुमु ओटानी ने उत्‍तर प्रदेश में शाइन 100 के लॉन्च पर कहा, “उत्‍तर प्रदेश में शाइन 100 लॉन्‍च करना हमारे लिए सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है बल्कि यह नवाचार, उत्‍कृष्‍टता और ग्राहक संतुष्टि को लेकर हमारी टीम की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम उद्योग में लगातार नए मानदंड स्‍थापित कर रहे हैं, ऐसे मे हमें गुणवत्‍ता, प्रदर्शन, वहनीयता और स्‍टाइल के हमारे वादे को पूरा करने वाली शाइन 100 पेश करके गर्व हो रहा है। हमारा मानना है कि शाइन 100 उद्योग में नए बेंचमार्क स्‍थापित करेगी और एक उज्‍जवल भविष्‍य के लिए मार्ग प्रशस्‍त करेगी।”

उत्‍तर प्रदेश में ऑल-न्‍यू शाइन 100 के लॉन्‍च के अवसर पर श्री योगेश माथुर, डायरेक्‍टर, सेल्‍स एवं मार्केटिंग, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया ने कहा, “उत्‍तर प्रदेश हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हम राज्य में अपनी मोटरसाइकिल की बढ़ती हुई मांग को देखकर काफी खुश हैं। उत्‍तर प्रदेश में हमारा डीलरशिप नेटवर्क काफी मजबूत है और हम अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शाइन 100 के विश्वसनीय परफॉर्मेंस, सुविधाजनक सफर और किफायती दाम के साथ, हमारा उद्देश्य यूजर्स को आगे बढ़ने की भरपूर आजादी देना, नई सीमाओं को एक्‍स्‍प्‍लोर करना और उनके सपनों को पूरा करने में सशक्‍त बनाना है। शाइन 100 हर भारतीय यात्री से किया गया होंडा का वादा है जो उन्‍हें शानदार कीमत पर उम्‍मीदों से बढ़कर परफॉर्मेंस देती है।”

You may also like

Leave a Comment