वंदे भारत ट्रेन से फिर टकराई गाय, हादसे में ट्रेन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त
by
written by
20
दोपहर 3 बजकर 04 मिनट पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के लिए ट्रायल पर रवाना हुई, लेकिन जब ट्रेन कोसीकलां से होडल के बीच से जा रही थी तभी ट्रैक के पास से गुजर रहे गोवंश के झुंड की एक गाय ट्रेन से टकरा गई।