लखनऊ,समाचार10 India। हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में ‘टीम लखनऊ’ का राहत अभियान जोर-शोर से जारी है। सेना के सहयोग से,यह टीम अब तक 8 टन से अधिक राहत सामग्री आपदा पीड़ितों तक पहुँचा चुकी है। राहत अभियान के तहत टीम ने हाल ही में मंडी जिले के कई दुर्गम और आंतरिक गाँवों को चुना जहाँ मदद पहुँचाना चुनौतीपूर्ण था। इनमें स्यून, लडभड़ोल, सीमस, बादोर्तू, बशर, सौहार, आरिया, कुतर जैसे गाँव शामिल हैं।
टीम लखनऊ ने बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री और दैनिक जरूरत की चीज़ों के साथ-साथ कई जरूरतमंद गरीब परिवारों को तिरपाल भी वितरित किए,जो उनके लिए अस्थाई छत का काम करेगा।इस मानवीय प्रयास में सूबेदार राजकुमार के साथ-साथ टीम लखनऊ के लीडर और सदस्य मुर्तज़ा अली,कुदरत उल्लाह खान,अब्दुल वहीद, जसबीर गांधी, इरफ़ान शेख और शाहबाज़ खान सक्रिय रूप से शामिल रहे।
टीम लखनऊ के लीडर मुर्तुजा अली के कहा कि हर जरूरतमंदों तक टीम लखनऊ पहुंचेगी।यह अभियान दर्शाता है कि टीम लखनऊ,स्थानीय लोगों और भारतीय सेना के सहयोग से,विपरीत परिस्थितियों में भी ज़रूरतमंदों तक मदद पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।