हजारों व्यापारियों ने करवाया वैक्सीनेशन,टीकाकरण ही एकमात्र बचाव, संदीप बंसल

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों उनके परिजनों एवं उनके कर्मचारियों को टीकाकृत किए जाने का अभियान आज राजधानी लखनऊ के तीन बाजारो में चला विजय नगर नाका टीकाकरण केंद्र में पहुंचे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की कोविड-19 का एक मात्र बचाव टीकाकरण ही है इसलिए प्रत्येक नागरिक को अति शीघ्र टीकाकरण करवा लेना चाहिए अभी भी कुछ भ्रांतियां लोगों में हैं इसीलिए संगठन द्वारा बाजार बाजार यह अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा व्यापारी समाज के लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महामंत्री सुरेश छाबलानी,
युवा अध्यक्ष आसिम मार्शल ने बताया कि आज लखनऊ में विजय नगर नाका में नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी, अनिल कुमार मेघानी, कमल गुलाटी एवं एल्डिको गोमती नगर में नीरज गुप्ता, यादवेंद्र सिंह गब्बर, आशुतोष खरे, पुरुषोत्तम जालान एवं नीलमत्था बाजार में मलखान सिंह, बलवंत अग्रवाल, पतंजलि सिंह के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया इन सभी बाजारों में हजारों व्यापारियों ने टीकाकरण करवाया।
टीकाकरण अभियान को आयोजित करने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, मंत्री मोहनीश त्रिवेदी,नगर उपाध्यक्ष अनुज गौतम, रूप यादव, रज्जन खान, राहुल त्रिवेदी,अनिल कुमार मेघानी, कपिल वाधवानी,सुनील मेघानी,नमन अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment