‘कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे…’, उमेश पाल के शूटर के एनकाउंटर पर BJP का रिएक्शन
by
written by
41
विजय उर्फ उस्मान चौधरी ही वो शूटर था जिसने सबसे पहले उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद पर गोली चलाई थी। जब उमेश पाल पर हमला हुआ था तो उस्मान ने सबसे गोली चलाई थी, वह सीसीटीवी में नजर आया था। आज सुबह प्रयागराज के कौंधियारा के लालपुर इलाके में पुलिस और उस्मान के बीच एनकाउंटर हुआ।