खतरों के खिलाड़ी13: रोहित शेट्टी के शो में डर का सामना करेंगे ये 6 सेलिब्रिटी, इस एक्टर का सपना होगा पूरा!

by Vimal Kishor

 

 

खतरों के खिलाड़ी 13 सेलिब्रिटी प्रतियोगी: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के खिलाड़ियों के नाम सामने आ गये हैं. शो की शुरुआत जुलाई महीने से कलर्स चैनल पर होगी. रोहित शेट्टी के ऑनएयर डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट फिलहाल नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टंट बेस्ड शो की शूटिंग शुरू हो गई है और डेट की घोषणा जल्द की जायेगी. इस सीजन शो में कई चर्चित सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट शामिल होंगे।

रोहित शेट्टी ने शालीन भनोट को चुना था

रोहित शेट्टी अपने शो के पहले कंटेस्टेंट के लिए बिग बॉस 16 के फिनाले में पहुंचे थे. उन्होंने यहां शालीन भनोट को चुना था लेकिन उन्होंने उसी समय शो को ना कह दिया था. लेकिन कहा जा रहा है कि वो शो का हिस्सा होंगे. इसके अलावा रोहित शेट्टी ने 13वें सीजन के लिए सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट से कॉन्टैक्ट करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर 6 सेलेब्स के नाम की चर्चा जोरों पर हैं।

इन सेलेब्स के भी नामों की चर्चा

खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें शालीन भनोट का नाम सबसे पहले हैं. उन्हें मेकर्स फिर एक बार अपने फैसले पर विचार करने को कह सकते हैं. इसके अलावा शिव ठाकरे का नाम है. उनकी दिली इच्छा है कि वो इस शो का हिस्सा बने. उन्होंने हाल ही में पैपराजी से कहा था कि कुछ प्रोजेक्ट्स के साथ एक बड़े शो का ऑफर मिला है. इसके अलावा अर्चना गौतम, मुनव्वर फारूकी, सुम्बुल तौकीर खान और नकुल मेहता का नाम सुर्खियों में हैं।

मुनव्वर फारूकी का नाम लगभग तय

वहीं मुनव्वर फारूकी का भी इस सीजन में नाम तय बताया जा रहा है. मुनव्वर फारूकी शो के 12वें सीजन के लिए भी लगभग फाइनल थे. लेकिन आखिरी समय पर बात बिगड़ गई. ऐसे में कहा जा रहा है इस सीजन के लिए मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है।

कब से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी सीजन 13

बता दें कि रोहित शेट्टी का शो इस साल जुलाई या अगस्त से शुरू हो सकता है. शूटिंग अर्जेंटीना में होने की खबरें हैं. शो का पिछला सीजन तुषार कालिया ने जीता था जबकि मिस्टर फैसू रनरअप रहे थे. फैंस इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment