यूपी: आगरा में शख्स की दर्दनाक मौत, सड़क पर पड़े शव को रातभर रौंदते रहे वाहन, सुबह बैग में भरने पड़े टुकड़े
by
written by
9
यूपी के आगरा में एक शख्स की वाहन की चपेट में आने से दर्दनााक मौत हुई है। मृत शख्स के शव के ऊपर से सैंकड़ों वाहन भी गुजर गए, जिसकी वजह से डेडबॉडी बहुत बुरी हालत में पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को टुकड़ों को एक पॉलीथीन बैग में भरा है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।