तवांग में इस जगह एकतरफा कब्जा चाहता था ड्रैगन, सेना ने PLA को भगाया…चीन ने कहा भारत ने किया LAC पार

by

India Vs China Tawang: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) भारतीय भूभाग पर एक तरफा कब्जा करने की नीयत से आई थी। इसके लिए चीन के सैनिक वर्षों से प्लानिंग कर रहे थे। मगर भारतीय सैनिकों ने उनकी योजना को विफल करते हुए वहां से खदेड़ दिया। 

You may also like

Leave a Comment