पाक रेंजर्स के कब्जे में BSF जवान, घने कोहरे के कारण अनजाने में पार की जीरो लाइन
by
written by
19
पाक रेंजर्स ने गश्त लगाते हुए एक भारतीय जवान को अपनी गिरफ्त मंे ले लिया। यह जवान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का है, जो घने कोहरे के कारण जीरो लाइन नहीं देख पाया था और अनजाने में ही सीमा पार कर गया था। भारत ने जवान को वापस सौंपने की मांग की है। पर अभी तक पाक ने उसे वापस नहीं सौंपा है।