“अमेरिका और उसके सहयोगियों को परमाणु हमले से कर दूंगा “ऑल आउट”…किम जोंग की खुली धमकी
by
written by
18
Kim Jong Un Threatens US to Nuclear Attack:उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का दिमाग फिर अमेरिका को लेकर सनक गया है। उत्तर कोरिया हमेशा से अमेरिका को अपना पक्का दुश्मन मानता है। साथ ही साथ अमेरिका के सहयोगी देशों को भी निशाने पर रखता है। इसमें साउथ कोरिया और जापान जैसे देश भी शामिल हैं।