पर्यावरण संरक्षण का संकल्प बन गया जीवन का उद्देश्य

by Vimal Kishor

 

मिर्जापुर,समाचार10 India। आज विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस है। इसलिए मिर्जापुर स्थित चुनार क्षेत्र के सद्दुपुर मोहाना यादव नगर के स्वर्गीय लालता प्रसाद यादव के तीसरे सबसे छोटे पुत्र मोहन यथार्थ के पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धित कार्यो की बात करना स्वाभाविक है। मोहन यथार्थ उस क्षेत्र के एक ऐसे शख्स है, जिन्होंने राजनीति शास्त्र से एमए और बीएड करने के बाद जनसेवा के उद्देश्य से पहले तो राजनीति को ही चुना लेकिन राजनीति में स्वार्थ और नैतिक मूल्यों की गिरावट को देख राजनीति से मोहन यथार्थ का ऐसा मोह भंग हुआ कि पिछले कई वर्षों से पौधरोपण करते हुए वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आओ एक पौधा करें राष्ट्र को समर्पित अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका मानना है कि पेड़-पौधो को आक्सीजन के प्रमुख स्त्रोत के साथ-साथ वायु प्रदूषण नियंत्रण का प्रमुख प्राकृतिक साधन माना जाता है।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समय की मांग के अनुरूप आओ एक पौधा करें राष्ट्र को समर्पित अभियान के सार्थक उद्देश्यों से जुड़कर ही प्रर्यावरण संरक्षण के वास्तविक लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। अभियान के प्रणेता मोहन यथार्थ ने इसी क्रम में बताया कि अभियान से जुड़े लोग पौधों को लगाने के बाद शहीद क्रांतिकारियों अथवा महान विभूतियों के नाम से उस पौधे का नामकरण भी करते हैं।

जिससे उन महान विभूतियों के उच्च आदर्शवादी विचारो और सिद्धांतों का लाभ वर्तमान समय के लोगो को मिल सके। मोहन यथार्थ के अनुसार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पौधे लगाकर उन जिलो के शहीदों के नाम से नामकरण कराए जाने का लक्ष्य अभियान के सदस्यों ने निर्धारित किया है। इसके लिए उन्होंने हर जिले के सेवानिवृत्त अधिकारियों, अध्यापकों, स्वयंसेवी संगठनों, डॉक्टरों सहित युवाओ का आवाहन करते हुए कहा कि भारत के महान विभूतियों के सिद्धांतों और नैतिक मूल्यों के साथ-साथ सीमा पर तैनात जवानो की शहादत की वजह से ही आज हम भारतवासी आजाद भारत में सुख, शान्ति और समृद्धि के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

बताते चलें कि आओ एक पौधा करें राष्ट्र को समर्पित अभियान के तहत अबतक ललितपुर के जिला प्रभारी धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में शहीद मंगल पाण्डेय के नाम से, चन्दौली के जिला प्रभारी जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में सुभाष चन्द्र बोस और स्वामी विवेकानंद के नाम से, चित्रकूट के जिला प्रभारी रावेन्द्र यादव के नेतृत्व में एपीजे अब्दुल कलाम और शहीद मंगल पाण्डेय के नाम से पौधे लगाये जा चुके हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की गृह नगरी रामनगर से धनन्जय साहनी, आनन्द कश्यप, अमित पटेल और आनन्द यादव इस अभियान के मुख्य रणनीति सलाहकार है।

You may also like

Leave a Comment