सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में लखनऊ का कुंवर ग्लोबल स्कूल चमका

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई ने शुक्रवार को पहले 12वीं का परिणाम जारी किया और फिर 10वीं का। दसवीं के परिणामों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुंवर ग्लोबल स्कूल की मान्या केडिया ने अंग्रेजी में 98%, हिंदी में 97%, गणित में 99%, विज्ञान में 100%, सामाजिक विज्ञान में 98% और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 99% अंकों के साथ टॉप किया। मान्या ने कुंवर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ के पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए औसतन 98.5% स्कोर किया।

राजेश सिंह, चेयरमैन कुंवर ग्लोबल स्कूल ने मान्या को बधाई देते हुए कहा की यह उनके एवं कुंवर ग्लोबल स्कूल के लिए गौरव का क्षण है, उन्होंने स्कूल के बाकी छात्र-छात्राओं को मान्या से प्रेरणा लेने की बात भी कहीं। वहीं कुंवर ग्लोबल स्कूल के शिक्षकों और मान्या के परिवार में भी खुशी का माहौल है।

You may also like

Leave a Comment