110
लखनऊ।
एटीएस कमांडो ने उत्तर प्रदेश से पकड़े गए अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद सोमवार दोपहर लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया। एटीएस ने अलकायदा समर्थित अंजार गजवा तुल हिंद से जुड़े इन दो आंतकवादियों को राजधानी के काकोरी से गिरफ्तार किया था।
14 दिन रिमांड पर भेजे गए दोनों आतंकी
दोनों आतंकियों को लखनऊ के कलेक्ट्रेट स्थित सीजेएम फर्स्ट कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच और पूछताथ के लिए दोनों आतंकियों की 14 दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने रिमांड स्वीकार करते हुए दोनों को 14 दिन रिमांड पर भेजे गए।