लखनऊ,समाचार10 India। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, यूपी में भाजपा जनता रैली नहीं कर पा रही है। ये सभी सरकारी रैलियां हो रही हैं। जिलाधिकारी को भीड़ लाने के लिए पैसे मांगने पड़ रहे हैं। सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर भीड़ इकट्ठा की जा रही है।
यूपी में भाजपा जनता की नहीं बल्कि सरकारी रैलियां कर रही हैं। लोग परेशान हैं और अब जनता योगी नहीं योग्य सरकार चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी ने वादा किया था कि 2022 तक अन्नदाताओं की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन क्या किसी किसान की आय दोगुनी हुई है? बीजेपी परियोजना से ज्यादा खर्च विज्ञापन पर करती है।
पूर्व सीएम ने कहा कि, बीजेपी कहती है कि युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं, जबकि युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्हों ने कहा कि, उनके वादे झूठे हैं। कहां हैं वो युवा जिनको नौकरियां मिल गई हैं? सपा अध्यक्ष ने कहा कि, हमारी सरकार में युवाओं को लैपटॉप दिए गए थे और बीजेपी सरकार में उन पर लाठीचार्ज हुआ है। सपा ने गरीबों को लोहिया आवास दिया था और बीजेपी ने किसानों को घरों से निकाला और उन पर गाड़ी चढ़ा दी। सपा विकास की राजनीति करती है और बीजेपी नाम बदलने की।