345
लखनऊ: समाचार 10 India। मिशन 2022 के लिए जहां हर एक पार्टी अपनी अपनी कमर कसने में लगी है वहीं राष्ट्रवादी श्रमजीवी दल की पार्टी ने भी जिले स्तर पर अपने पदाधिकारियों कि नियुक्तियां शुरू की।
साथ ही साथ आपको यह भी बताते चलें कि निशातगंज लखनऊ स्थित- प्रधान कार्यालय में राष्ट्रवादी श्रमजीवी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी श्याम लाल पुजारी ने लखनऊ जिले के ग्राम-छबीला खेड़ा, पोस्ट-दयालपुर, तहसील- मोहनलालगंज के निवासी सूरज कुमार की कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें लखनऊ से जिला संगठन सचिव पद पर मनोनीत किया।
और वही सूरज कुमार का कहना है जो भी पद मुझे मिला है उसे स्वीकार करते हुए मैं राष्ट्रवादी श्रमजीवी दल कि नीति समता मूलक समाज को आगे बढ़ाते हुए पार्टी में रह कर जनहित में सबका कार्य करूँगा।