लखनऊ,समाचार10 India।
स्वर्गीय लाल वैश्य रामलीला प्रन्यास समिति सदर कैण्ट के तत्वधान में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 के रात्रि 08:00 बजे प्रभु श्री राम जी की बारात शोभायात्रा का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया यह शोभा यात्रा एवम बारात बनिया मोहाल सदर बड़ी बाजार की गलियों से हो कर गुज़री जिसमे समस्त निवासियों ने अपने अपने घरों पर रहते हुए दिये और मोमबत्ती जला कर पुष्प वर्षा की यह रामलीला सदर कैंट लखनऊ की प्राचीनतम रामलीला है जिसको सफतला पूर्वक स्वर्गीय लाला गुरुचरण के वंशज एव समस्त कैंट निवासी बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाते है वर्तमान में इस रामलीला का प्रबंध डॉ सतीश कुमार गुप्ता की देख रेख में सम्पन्न हो रहा है|.
समस्त रामलीला का मंचन स्वर्गीय लाला गुरुचरण लाल रौनियार वैश्य परिसर 231 बनिया मोहाल मे संपन्न किया जा रहा है रामलीला मंचन प्रभारी कपिल कपूर एवं उप प्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ,अजय कुमार गुप्ता ,रामायण का कार्य राहुल त्रिपाठी के तत्वावधान में चल रहा है । रामलीला समिति के प्रबंधक सतीश कुमार गुप्ता ने बताया यह रामलीला 1928 से निरंतर प्रत्येक वर्ष धूमधाम से आयोजित की जा रही है।
कोरोना प्रोटोकाल के साथ निकली सदर में प्रभु श्री राम की बारात
105