
लखनऊ,समाचार10 India। कल्याणपुर के कंचना बिहारी मार्ग पर स्थित आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में सोमवार को प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व प्रोफेसर, अतिथि वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान अपने उद्बोधन में प्रो. मिश्रा ने सफलता, नेतृत्व, और सामाजिक उत्तरदायित्व के विषय पर विद्यार्थियों से प्रेरणादायक संवाद किया। उन्होंने कहा कि “जीवन में सफलता से अधिक महत्त्वपूर्ण है महत्व प्राप्त करना ,क्योंकि सफलता केवल स्वयं के लिए होती है, जबकि महत्व दूसरों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने से मिलता है।”
उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे केवल सफल नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण व्यक्ति बनने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, यह निरंतर परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी से ही प्राप्त की जा सकती है।” कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने प्रो. मिश्रा से कई प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने धैर्यपूर्वक उत्तर देते हुए युवाओं को गहराई से सोचने और अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखने की सलाह दी।
इस अवसर पर आईआईएसई ग्रुप के सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी, सीएफओ बी. डी. सक्सेना, प्रिंसिपल डॉ. शैल मिश्रा, तथा डायरेक्टर डॉ. अरुण शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही संस्थान के सभी संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं कॉलेज के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन डायरेक्टर डॉ. अरुण शुक्ला द्वारा दिए गए वोट ऑफ थैंक्स के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने प्रो. अभिषेक मिश्रा को उनके प्रेरक संबोधन और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

