
लखनऊ,समाचार10 India। शहर लखनऊ के प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवी एवं पूर्वांचल स्वाभिमान मंच के संयोजक राम बहादुर सिंह को भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा उत्तर पूर्वी रेलवे की रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है।
रेल मंत्रालय द्वारा गठित यह समिति रेलवे सेवाओं के संचालन, यात्री सुविधाओं में सुधार, तथा क्षेत्रीय विकास से संबंधित विषयों पर रचनात्मक सुझाव एवं परामर्श प्रदान करती है। सिंह की नियुक्ति को उनके सामाजिक योगदान, जनसंपर्क क्षमता और पूर्वांचल क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान माना जा रहा है।
राम बहादुर सिंह पिछले कई वर्षों से पूर्वांचल स्वाभिमान मंच के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने, जन-जागरण अभियानों को प्रोत्साहित करने और पूर्वांचल के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में मंच ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और क्षेत्रीय अस्मिता से जुड़े कई जनहितकारी अभियानों को गति दी है।
इस नियुक्ति पर प्रदेश के अनेक सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों ने श्री सिंह को बधाई दी है। उनका कहना है कि राम बहादुर सिंह जैसे अनुभवी और जनसेवी व्यक्ति के रेलवे सलाहकार समिति में शामिल होने से पूर्वांचल क्षेत्र की जनता की अपेक्षाएँ और आवश्यकताएँ नीति-निर्माण स्तर तक अधिक प्रभावी रूप से पहुँच सकेंगी।
मूल रूप से जनपद मऊ के निवासी सिंह ने अपने दीर्घ सामाजिक जीवन में सदैव ईमानदारी, प्रतिबद्धता और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उनके सहयोग से क्षेत्र में कई सामाजिक, शैक्षणिक एवं विकासात्मक योजनाएँ साकार हुई हैं।

