गुड हेल्थ केयर सोसाइटी ने काकोरी में लगाया भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर

स्वास्थ्य शिविर में 1500 से भी अधिक मरीज़ों की हुई निशुल्क जांच,दी गई मुफ्त दवा दवाइयां

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सामाजिक संस्था गुड हेल्थ केयर सोसाइटी के तत्वाधान में काकोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरगद तला काकोरी में एरा हॉस्पिटल,टी एस मिश्रा हॉस्पिटल,अपोलो मैक्स केयर हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट,काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डॉ हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ आदर्श त्रिपाठी सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा हर मर्ज का इलाज किया गया एवं ई.सी.जी, समेत पैथोलॉजिकल टेस्ट आंखों की जांच दांतों की जांच होम्योपैथिक चिकित्सा,योग, और नेचुरोपैथी अल्ट्रासाउंड एक्स-रे, थायराइड और ब्लड के सभी टेस्ट किए गए।गुड हेल्थ केयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ निदा फातिमा ने रात दिन की मेहनत से संस्था के पदाधिकारी डॉo आरिफ ख़ान, फैज़ुल सिद्दीक़ी,डॉo शाइका, रिज़वान ख़ान, डॉo शारिक के साथ मिलकर कार्यक्रम को अंजाम दिया।

गुड हेल्थ केयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉo निदा फातिमा और उनकी पूरी टीम द्वारा को लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए सभी ने पूरी टीम को शुभकामनायें दीं।

देश विदेश में प्रख्यात एंकर आसिम काकोरवी के बेहतरीन मंच संचालन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आई.ए.एस, धीरेन्द्र सिंह सचान अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल वहीद,परवेज़ अख़्तर,वफ़ा अब्बास,सैय्यद गुलाम हुसैन उपस्थित रहे। साथ ही समाजसेवी, चिकित्सक,अधिवक्ता,पत्रकार, कलाकार, साहित्यकार और काकोरी और लखनऊ के तमाम संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने डॉक्टर निदा फातिमा के सराहनीय प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम के अन्त में डॉक्टर निदा फातिमा ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may also like

Leave a Comment