टीम लखनऊ ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से की मुलाकात

पंजाब,उत्तराखंड,जम्मू,हिमाचल प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की मदद के सम्बन्ध में कराया अवगत

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से टीम लखनऊ पिछले दो हफ्तों से लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए सामान इकट्ठा कर रही है और इसके लिए वह लोगों तक पहुंच रही है।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी और पत्रकार भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दवाएं खाने-पीने की सामग्री कपड़े चप्पल जूते तिरपाल बच्चों के लिए बिस्कुट टॉफी चिप्स दूध कैंप फोल्डिंग पलंग चारपाई सभी सामान को लखनऊ वासियों के सहयोग से इकट्ठा कर रही है और सभी सामग्री पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रही है।

टीम लखनऊ की के इस मानवता के जज़्बे को देखकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जयंत चौधरी ने टीम लखनऊ के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनके कार्य की सराहना करते हुए अपना पूरा योगदान देने की बात कही और उन्होंने कहा कि इस मानवता के कार्य में हम आपके साथ हैं।टीम लखनऊ ने पंजाब,उत्तराखंड,जम्मू,हिमाचल प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की मदद के सम्बन्ध में अवगत कराया।मंत्री जयंत चौधरी ने टीम लखनऊ के कार्यों की दिल से सराहना की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वहीद और सचिव ज़ुबैर अहमद ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की जिस पर उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस पर कार्यवाही करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार, विधायक अशरफ अली, गुड्डू चौधरी, योगेश नवहार, वा प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय राष्ट्रीय सचिव त्रिलोक त्यागी,अनिल दुबे,टीम लखनऊ के मुर्तुजा अली,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन,इमरान खान,आरिफ़ मुकीम की गरिमा महिमा उपस्थिति रही।

वर्तमान समय पंजाब में बाढ़ का कहर जारी है न जाने कितने लोगों की मौत हो गई तमाम जिले जलमग्न हो गए चारों तरफ पानी ही पानी है। पंजाब में सड़कें ध्वस्त हो गई सैकड़ो घर पानी में डूब गए पानी के कहर ने पंजाब के कई ज़िलों में तबाही मचा रखी है।पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब के पठानकोट, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का ज़िलों के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। पंजाब में नदियां और नाले इस समय पानी से लबालब भरे हुए हैं, जिससे कई गांवों में पानी घुस गया है।

जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया है इस समय पंजाब की मदद के लिए देश के कई राज्य और शहर मदद के लिए आगे आए हैं जिन में मदरसों के बच्चे औरतें मदरसों के मौलाना, खिलाड़ी, सिनेमा जगत के अभिनेता और आम आदमी शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment