लखनऊ,समाचार10 India। पिछले वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी “हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव” का आयोजन संस्था मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12 नवंबर से 08 दिसंबर 2025 तक लखनऊ के आशियाना स्थित स्मृति उपवन, मान्यवर कांशीराम सांस्कृतिक स्थल पर किया जा रहा है।
इस संबंध में आज मयूर रेजिडेंसी, फरीदीनगर, इंदिरा नगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें महोत्सव के मुख्य आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए महोत्सव की तैयारियों और उद्देश्यों की जानकारी साझा की। आयोजकों ने बताया कि यह महोत्सव देश के हस्तशिल्प कलाकारों, “एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)” योजना और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच है। इसमें देश के लगभग सभी राज्यों एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से हस्तशिल्प कारीगर अपने उत्पादों के साथ भाग लेंगे।
विनय दुबे एवं रनवीर सिंह, जो महोत्सव के आयोजक हैं उन्होंने बताया कि महोत्सव में 27 राज्यों के शिल्पकार, देशी-विदेशी झूले, तथा अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 40 स्टॉल आर्थिक रूप से कमजोर हस्तशिल्पकारों को नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे भी अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
सांस्कृतिक मंच की जानकारी साझा करते हुए हेमू चौरसिया, मोनालिसा एवं रोली जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष भी एक भव्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच स्थापित किया जाएगा, जहां विभिन्न कलाकारों को नि:शुल्क प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। मंच पर प्रतिदिन सेलिब्रिटी कलाकारों का आगमन होगा एवं विशिष्ट वकीलों, चिकित्सकों, समाजसेवियों, व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के अंत में आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव की थीम “तिरंगा” होगी, जो राष्ट्र को समर्पित है और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का कार्य करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण प्रताप सिंह,गुंजन वर्मा,विनय दुबे, रनवीर सिंह,हेमू चौरसिया,मोनालिसा,रोली जायसवाल,संयोजक मनोज सिंह चौहान,रोली सिंह,नीलम श्रीवास्तव,सरूपा तिवारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।