फिक्की स्पोर्ट्स यूपी चैप्टर ने लखनऊ में खेल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया

उत्तर प्रदेश को भारत की उभरती खेल ताकत के रूप में पेश किया गया

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने आज लखनऊ के रेनैसांस होटल में स्पोर्ट्स समिट, उत्तर प्रदेश चैप्टर का सफल आयोजन किया। इस बार का विषय था, “उत्तर प्रदेश: भारत के खेल क्षेत्र में उभरती ताकत” ।इस कार्यक्रम में खेल, सरकार और उद्योग जगत से कई जाने माने लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की भारत के खेल जगत में बढ़ती भूमिका पर चर्चा करी गई।

इस समिट की शुरुआत अशोक ध्यानचंद, को- चेयरमैन फिक्की यूपी स्पोर्ट्स कमिटी, अर्जुन अवार्ड विजेता और पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी के साथ सुश्री रचना गोविल, को- चेयरपर्सन फिक्की यूपी स्पोर्ट्स कमिटी, अर्जुन अवार्ड विजेता और भारतीय खेल प्राधिकरण की फॉर्मर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के संबोधन से हुई।इस समिट की मेजबानी यूपीटी20 लीग की काशी रुद्रास टीम ने करी थी।

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की, जिनमें शामिल थे –• आनंदेश्वर पांडेय (सेकेट्री जनरल– यूपी ओलंपिक एसोसिएशन), डी.एस. चौहान (चेयरमैन – यूपीटी20 व डायरेक्टर – यूपीसीए), जसपाल राणा (सेकेट्री जनरल – यूपी कराटे एसोसिएशन), विदुष्पत सिंघानिया (मैनेजिंग पार्टनर – क्रीड़ा लीगल), विनय पांडे (सेकेट्री जनरल – यूपी स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन), डॉ. अभिषेक चौधरी (स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर – केजीएमयू, लखनऊ), पृथ्वीजीत दास (प्रेसिडेंट – इंटर काशी), ललित उपाध्याय (ओलंपियन व भारतीय हॉकी खिलाड़ी) और अपूर्व गुप्ता (हेड, कॉम्बैट स्पोर्ट्स – कैप्रि स्पोर्ट्स)। इन सभी ने चर्चाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसके अलावा, शिखर सम्मेलन में खेल जगत की विभिन्न हस्तियों ने भी हिस्सा लिया, जिनमें शामिल थे:डॉ. आनंद किशोर पांडेय (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन) जितेंद्र अवस्थी (सिंघानिया ब्रिज अकादमी, कानपुर) सुजीत कुमार (पूर्व ओलंपियन) वीरेंद्र विक्रम सिंह (सेक्रेटरी जनरल, बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ यूपी) अनिर्बन चटर्जी (हेड, स्पोर्ट्स – फिक्की) प्रणव यादव (असिस्टैंट डायरेक्टर, स्पोर्ट्स – फिक्की) सुखविंदर सिंह (हेड, स्पोर्ट्स एनर्जी – जेके सीमेंट)इन सभी ने उत्तर प्रदेश के खेल विकास, युवा खिलाड़ियों की भागीदारी और खेल क्षेत्र में कंपनियों की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।इस राउंड टेबल चर्चा में खासतौर पर खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने और खिलाड़ियों के लिए स्थायी अवसर तैयार करने में कंपनियों की भूमिका पर जोर दिया गया।

समिट में लिए गए सुझावों और निष्कर्षों की एक रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों और खेल से जुड़े हितधारकों को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर एक प्रतिनिधिमंडल बनाया जाएगा, जो इस साल के अंत में नई दिल्ली में होने वाले फिक्की स्पोर्ट्स समिट-टर्फ 2026 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।

You may also like

Leave a Comment