एम.ए.के. वेलफेयर फाउंडेशन एवं एम.एस.जी. फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। एम.ए.के. वेलफेयर फाउंडेशन एवं एम.एस.जी. फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारत मैरिज हॉल, वज़ीरबाग, शादातगंज, लखनऊ के निकट एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समय शाम तक निर्धारित रहा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया तथा लगभग 150 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में रक्तचाप जाँच, शुगर जाँच, वज़न मापन, सामान्य स्वास्थ्य परामर्श, निःशुल्क दवाओं का वितरण, परिवार नियोजन एवं पोषण संबंधी मार्गदर्शन के साथ-साथ महिलाओं हेतु सैनिटरी पैड वितरण जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।

चिकित्सक टीम का नेतृत्व डॉ. अकमल ख़ान (MBBS), डॉ. शादाब ख़ान (BUMS) एवं डॉ. मोहम्मद साद ने किया। सहयोगी टीम में अंदलीब फ़ातिमा, नबील अहमद, माज़ अक़राम, अरीशा सिराज एवं इफ़हाम मेहदी ने सक्रिय योगदान दिया। एम.ए.के. वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष ज़फ़र बेग एवं फरहाना बेग उपस्थित रहे, वहीं एम.एस.जी. फाउंडेशन की ओर से अथर अब्बास, ज़मान, मोहम्मद वसीम, तनु वसीम (संस्थापक) एवं मोहम्मद सादिक़ ने शिविर की सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर समय-समय पर आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच सकें और समाज के ज़रूरतमंद वर्ग को लाभ मिल सके।

You may also like

Leave a Comment