नाइस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इंडिया’एस आइकोनिक टैलेंट शो का आयोजन किया गया

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। नाइस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इंडिया’एस आइकोनिक टैलेंट शो का आयोजन किया गया जिसका ग्रैंड फिनाले लखनऊ में हुआ.ये एक टीवी रियलिटी शो है जिसका प्रोमो जी भारत पर पुर्व मे आ चुका है‌.इसके कुछ एपिसोड भी आपको टीवी पर जल्दी देखने को मिलेंगे।

कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से हुआ इंडिया के कई शहरों से आये कंटेंस्टेंट्स ने ऑडिशन दिया| इंडिया’एस आइकोनिक टैलेंट शो मे डांस इंडिया डांस की फाइनलिस्ट टीवी सेलिब्रिटीज जज बनकर आए| नवनीत अतुल प्लेबैक सिंगर अंकुर राना डांस इंडिया डांस इंडिया गॉट टैलेंट के फाइनलिस्ट ने बच्चों के डांस को जज किया.नाइस फिल्म प्रोडक्शन की पूरी टीम ने लगभग 20 से ज्यादा शहरों में उसका ऑडिशन लिया और उसमें से चुने गए टॉप 60 फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले में जगह दी गई .जिसमें कई कैटिगरी रखी गई थी किड्स सीनियर ,जूनियर जैसे सिंगिंग,एक्टिंग, डांसिंग, मॉडलिंग आदि.यह सारे टैलेंट एक ही मंच पर दिखाई दिये और एक से बढ़कर एक प्रतिभा दी अपना टैलेंट दिखाया।

इंडिया’एस आइकोनिक टैलेंट शो का यह पहला सीजन सुपर डुपर हिट रहा नाइस फिल्म प्रोडक्शन के फाउंडर एंड डायरेक्टर अजीत श्रीवास्तव जो कि खुद एक प्रोफेशनल सिंगर है कि अब तक 40 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो आ चुके हैं जिनके द्वारा यह इंडियास आइकोनिक टैलेंट शो का नाम दिया गया। जिसका सीजन वन बहुत अच्छी तरीके से संपन्न हुआ.जाने-माने एंकर प्रदीप भारद्वाज ने एंकरिंग किया.बहुत ही जल्द इसका सीजन 2 का ट्रेलर भी आने वाला है‌।

मॉडल के बच्चों को m.r सिद्दीकी जी ने मार्गदर्शन किया जो कि दिल्ली के प्रोफेशनल मॉडल हैं, उन्होंनें कई फिल्मों में कोरियोग्राफ किया है .जज ने सभी कंटेस्टेंट्स की काफी सराहना की और आने वाले समय में आप इन्हीं बच्चों को म्यूजिक वीडियो में देखेंगे।

You may also like

Leave a Comment