भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में सिंचाई परियोजना का उद्घाटन

by Vimal Kishor

 

 

समाचार10 India,रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। भारत सरकार की वित्तीय सहायता से सोमवार को नेपाल के धाडिंग जिले में एक सिंचाई परियोजना का उद्घाटन हुआ। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तैयार इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग में द्वितीय सचिव प्रशांत कुमार सोना ने किया।धाडिंग जिले के गलछी ग्रामीण नगर पालिका क्षेत्र में निर्मित महेशफात सिंचाई परियोजना में भारत सरकार ने 88.2 लाख नेपाली रुपये का आर्थिक सहयोग किया है।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत 8.82 मिलियन नेपाली मुद्रा के साथ भारत की वित्तीय सहायता से निर्मित महेशफात सिंचाई परियोजना-गलछी ग्रामीण नगर पालिका, धाडिंग का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष केदारनाथ खातीवाड़ा और प्रशांत सोना द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय समुदायों के सदस्य भी उपस्थित थे।
भारतीय दूतावास ने कहा इस प्रोजेक्ट का निर्माण भारत और नेपाल सरकार के बीच एक समझौते के तहत उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) के तौर पर किया गया है। यह सिंचाई परियोजना स्थानीय किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने और उनकी आजीविका और आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करेगी।

भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत नेपाल के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। 2003 से, भारत ने नेपाल में विभिन्न क्षेत्रों में 550 से अधिक एचआईसीडीपी शुरू की हैं और इनमें से 488 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इसके अलावा भारत सरकार ने हाल ही में नेपाल के विभिन्न अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और शैक्षणिक संस्थानों को 974 एम्बुलेंस और 234 स्कूल बसें उपहार में दी हैं।

 

You may also like

Leave a Comment