इस महाद्वीप में एच5एन1 वायरस का बड़ा खतरा, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट
by
written by
17
वायरस से पनपी बीमारियों ने दुनिया को झकझोर दिया है। फिर चाहे वो खतरनाक कोरोना वायरस हो या फिर इबोला या हंता वायरस। ऐसे ही एक वायरस एच51एन1 की वजह से एक महाद्वीप में बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इससे वैज्ञानिक भी चिंतित हैं।